Friday, January 2, 2009

सहारा परिवार जुटा आडवाणी के चुनाव प्रचार में

पिछले कई महीने से सहारा परिवार के समाचार-पत्र भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के चुनाव प्रचार में जुटे हैं। सहारा के उर्दू संस्करण के ग्रुप एडिटर अजीज बर्नी यूं तो संघ परिवार से जुड़े संगठनों के विरोध में अभियान चलाए हुए हैं, लेकिन अंदरूनी तौर पर वे भी आडवाणी के चुनाव प्रचार से जुड़े हैं। उर्दू सहारा के उप संपादक अतीक अहमद मुजफ्फरपुरी बाकायदा भाजपा नेता अनंत कुमार की 26, तुगलक क्रिसेंट, तुगलक रोड, नई दिल्ली में बनाए गए आडवाणी के चुनाव कार्यालय में प्रतिदिन सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक डयूटी दे रहे हैं। इसके अलावा सहारा का ही एक कंपोजीटर इस्लाम भी प्रतिदिन आडवाणी के चुनाव कार्यालय में बैठता है। इतना ही नहीं अकसर ये लोग रविवार को भी इस कार्यालय में दिखाई देते हैं। इसके लिए दोनों को आडवाणी के सलाहकार और नोट के लिए वोट कांड के मास्टर माइंड सुधींद्र कुलकर्णी द्वारा मोटी रकम दी जा रही है। अतीक अहमद के अनुसार अजीज बर्नी का उनको भरपूर सहयोग मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि किसी भी समाचार-पत्र का कोई भी कर्मचारी विशेषकर उप संपादक इस तरह किसी पार्टी के लिए खुलकर चुनाव प्रचार नहीं कर सकता। यह सब सहारा के उर्दू संस्करण के ग्रुप एडिटर अजीज बर्नी के सहयोग से ही संभव हो पाया है।

कुलकर्णी चाहता है कि उर्दू समाचार-पत्र आडवाणी के पक्ष में समाचार और लेख प्रकाशित करें। इसके लिए बाकायदा ऐसे लेखकों को तैयार किया जा रहा है जो आडवाणी के पक्ष में लेख लिखें। इसके लिए उन्हें मोटी रकम दी जाएगी। इसके साथ ही उर्दू पत्रकारों को मोटी रकम का लालच देकर आडवाणी के पक्ष में समाचार प्रकाशित करने के लिए तैयार किया जा रहा है। इसमें अतीक अहमद सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उसने इसके लिए बाकायदा उर्दू समाचार-पत्रों की सूची तैयार की है और उनसे लगातार संपर्क भी किया जा रहा है। कई उर्दू समाचार-पत्रों ने तो बिकने से स्पष्ट इंकार कर दिया है। लेकिन हमारा समाज अख़बार अडवाणी के हाथों बिक चुका है। इस अख़बार का संपादक कुलकर्णी के साथ आजकल खूब घूम रहा है।

मगर इन लोगों ने हिम्मत नहीं हारी। ध्यान रहे उर्दू के पत्रकार इन दिनों 26, तुगलक क्रिसेंट में आते-जाते देखे जा सकते हैं। हैरानी की बात यह भी है कि कुछ मुस्लिम संगठनों के समाचार-पत्रों के संवाददाता भी 26, तुगलक क्रिसेंट के चक्कर लगा रहे हैं। इसमें मुस्लिम संगठन के आईटीओ स्थित कार्यालय का प्रेस से जुड़ा एक व्यक्ति भी कई उर्दू समाचार-पत्रों के संवाददाताओं को आडवाणी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए तैयार कर रहा है।

बहरहाल, यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि कौन-सा उर्दू समाचार-पत्र आडवाणी के हाथों बिकने को तैयार होता है और कौन-सा नहीं, बस इसके लिए उर्दू समाचार-पत्र देखते रहिए। इसके अलावा अतीक अहमद मुसलमानों को ध्यान में रखकर आडवाणी की आत्मकथा-मेरा देश मेरा जीवन के कुछ हिस्सों को उर्दू में लिख कर एक बुकलेट तैयार कर रहा है। इसके बुकलेट के अनुवादक के तौर पर उसके बेटे या किसी और परिजन का नाम देने की योजना बनाई गई है। उल्लेखनीय है अतीक अहमद मुजफ्फरपुरी पिछले लोकसभा चुनाव के समय भी कुलकर्णी के साथ भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान में जुटा था।