Monday, July 12, 2010

कुरआन में शायरी हराम क्यों कर दी गयी ?



विश्व के सभी धर्मों में कविओं को आदर से देखा जाता है .ऐसे कई कवि हुए हैं कि जिनकी रचनाये लोग धर्म ग्रन्थ की तरह मानते हैं.विश्व में जो प्रख्यात कवि हैं उनके नाम से उस देश की पहचान होती है .और लोग उन कविओं पर गर्व करते हैं 

लेकिन इस्लाम ही एक ऐसा धर्म है जो कविता या शायरी को हराम बताता है .कुरआन में शायरी करना गुनाह और हराम है .कुछ लोगों को ऐसा लगता होगा कि अल्लाह को और कोई काम नहीं है ,कि जब चाहे किसी भी चीज को कुरआन में हलाल या हराम घोषित करता रहता है .लेकिन ऎसी बात नहीं है .कुरआन के हरेक आदेश के पीछे मुहम्मद के जीवन की कोई न कोई घटना होती है .अगर हम कुरआन के साथ आयातों की तफसीरें भी पढ़ें तो पता चल जाएगा कि किसी चीज को हराम या हलाल करने के असली कारण क्या है .और इसके पीछे कौन सी घटना थी .कुरआन में शायरी को हराम करने के पीछे दो घटनाएं है .इनसे असली बात साफ़ हो जायेगी .यह घटनाएँ इस प्रकार हैं -

१-पहली घटना
मुहम्मद के दरबार में दो शायर भी थे .जिन्हें सहाबा भी कहा जाता था
.१--हस्सान बिन साबित २-मिस्तह बिन उसासा .यह सब मुहम्मद के साथी या सहाबी थे यह अबू बकर के रिश्तेदार भी थे .गरीब होने के कारण अबू बकर इनकी मदद भी करते थे .एक दी यह लोग अबू बकर के घर में बैठे थे ,तभी मुहम्मद वहां आये और एक शेर पढ़ा "कफा बिल इस्लाम वल शैब लिल मर अना हया "यानी आदमी को बदी से रोकने के लिए यातो इस्लाम काफी है ,या जईफी .

इस पर अबू बकर ने कहा ,या नबी आप गलत कह रहे हैं ,आपको इस तरह कहना
चाहिए ."कफा श्शैब वल इस्लाम लिल मर अना हया "

हस्सान बिन साबित से रवायत है कि नबी फिर भी गलत बोलते रहे.तब अबू बके ने कहा कि मैं गवाही देता हूँ ,कि न तो आपको शेर का इल्म है ,और न शेर कहना आपके बूते की बात है .
इस पर मुहम्मद ने कहा कि अल्लाह ने मुझे शायरी करना नहीं सिखाया है .
कुरआन सूरे -या सीन ३३:६९

इसी तरह हजरत अकरमा से रवायत है .वह कहते है कि मैंने आयशा से पूछा कि क्या आपने रसूल की जुबान पर कोई शेर पढ़ते सुना है तो वह बोली कि जब रसूल घर में दाखिल होते है तो यह शेर उनकी जुबान पर होता है "व्
या तीक बिल अखबार मिन्लम यरद्दद "यानी तेरे पास वह आदमी खबर लाएगा ,जिसे तू कभी रद्द नहीं करेगा .इब्ने साद .बुखारी

इस से पता चलता है कि मुहम्मद शायरी जानते थे ,लेकिन पूरी तरह से शायरी का ज्ञान नहीं था .
२- दूसरी घटना
एक बार मुहम्मद अपने काफिले के साथ मदीने की तरफ लौट रहे थे .साथ में उनकी पत्नी आयेशा भी थी ,जो ऊंट के हौदे पर थी .रास्ते में
अल बैदा नामकी वादी में काफिला आराम के लिए रुका तो ,उहम्मद की पत्नी आयशा गायब हो गयी ,और उसका एक दिन और एक रात तक कोई पता नहीं चल सका .सवेरे वह सफ़वान इब्ने अल मुत्तल के साथ पायी गयी .आयेशा ने कहा के मेरा कीमती हार खो गया था.मैं उसी को खोज रही थी.लोग समझ गयेथे कि आयेशा ने सफ़वान के साथ व्यभिचार किया था,उस समय मुहम्मद की साली हमना बिन्त जहाश भी थी.यह बात उसने सारे लोगों को बता दी..उस काफिले में कई सहाबा थे जो शायर भी थे.जैसे मितासः बिन उसासा,अब्दुल्लाह बिन अबी ,और हिस्सान बिन साबित .साबित ने तो इस घटना पर एक नज़्म भी बना दी .और जगह जगह पर लोगों को सुनाने लगा..आयेशा की पूरे मदीने में बदनामी हो गयी

इसलामी कानून के अनुसार आयशा को सफाई के लिए चार गवाह पेश करना चाहिय्र थे या अस्सी कोड़े की सजा दी जानी थी.लेकिन मुहम्मद ने न तो गवाही मांगे और न सजा दी .बल्कि कुरआन की एक आयत सुना कर सब कु चुप कर दिया और आयेशा को निर्दोष घोषित करदिया
कुरआन सूरा नूर २४;४,११

इस तरह मुहम्मद ने अपनी पत्नी को तो बचा लिया ,चूंकि शायरों ने शायरी बनाकर आयशा को बदनाम किया था.मुहम्मद शायरों के खिलाफ हो गया.और कुरआन में शायरों के बारे में लिख दिया

"
शायर जाल रचाने वाले होते है .और चुगली पर कान लगाए रखते है,अधिकतर झूठ बोलतेहैं,इनके पीछे बहके हुए लोग चलते हैं ,यह लोग शहर की गलिओं में भटकते रहते है.यह जो कहते हैं वह सब करते नहीं है ."
कुरआन सूरा अश शु अरा-२६:२२१ से २२६ तक

मुहम्मद ने यह भी कहा कि शायर शैतान के वश में रहते है.

इस तरह कुरआन में शायरी हराम कर दी गई .

Thursday, July 1, 2010

क्या औरतें स्वेच्छा से मुहम्मद के पास शादी का प्रस्ताव रखती थीं

भंडाफोडू
सब जानते हैं कि मुहम्मद के समय अरब के लोग लुटेरे,अय्याश और अत्याचारी रहे. उस समय औरतें बाजार में बिकती थी. आज भी अरब ,मिस्र की औरतें सेक्स की भूखी रहती है.और आतंकवाद में लगी रहती हैं.हिन्दा नामाकी औरत ने तो अमीर हमजा का सीना चीर कर उसका कलेजा तक चबा लिया था.इसके अलावा उस समय की अरबी औरते अनपढ़ ,अन्धविश्वासी ,और मूर्ख थीं.



खुद मुहम्मद की सारी औरतें अनपढ़ थी ,और अदिकांश विधवा थीं.इसलिए हो सकता है कि वे वासना पूर्ति के लिए ,और अपना पेट भरने के लिए मुहम्मद के पास जाती हों उन्हें डरथा कि कहीं उन्हें भी कोई लूट कर बेच न दे.




अब हम दूसरी बात पर आते हैं ,
अबू बकर की एक नौ साल की बेटी आयशा थी मुहम्मद की पहली औरत खदीजा मर चुकी थी.मुहम्मद ५४ साल का था .तभी उसकी नजर आयेशापर पड़ी.उसने अबू बकर को खलीफा बनाने का लालच दिया ,और छोटीसी आयेशा से शादी का दवाब डाला. आयेशा को शादी के बारे में ज्ञान ही नहीं था.मुहमद की दासियाँ आयेशा कु उठाकर मुहम्मद के कमरे में ले गयीं.आयेशा चिलाती रही,रोती उसकी आवाज दवाने के लिए औरतें शोर करती रही .
सही मुस्लिम-किताब८,हदीस-३३०९
बुखारी-खन्द७,हदीस -६५


जब तक मुहम्मद अपनी मन मानी नहीं कर चुका दूउसरी औरतें शोर मचाती रही ,ताकि किसी को पता नहीं चले क्या हो रहा है.
सही मुस्लिम -खंड २ हदीस ३३०९


एकबार मुसलमान मिस्र से एक १७ साल की ईसाई कुंवारी लड़की मारिया किब्तिया को लूट कर और मुहम्मद के हवाले कर दिया.मुहम्मद की नीयत खराब हो गयी .जब वह मारिया के साथ सम्भोग कर रहा था तो उसकी एक औरत हफ्शा ने देख लिया और मुहम्मद ऐसा करने का कारण पूछा.मुहम्मद ने कहा कि यहमैं अल्लाह के आदेश से कर रहा हूँ इसमे अल्लाह ने अनुमति दी है.
कुरआन-सूरा अह्जाब -३३.३७


अल्लाह ने कहा है लूट में पकड़ी गयी औरतोंसे तुम सम्भोग कर सकते हो.यह तुम्हारी संपत्ति हैं
कुरआन-सूरा निसा ४/२३-२४


इसी तरह मुहम्मद ने जिस लडके ज़ैद को बेटा मान कर उसकी शादी अपनी फूफी की लड़की जैनब से करवादी थी.और शादी के लिए सारा सामान भी दिया था.लेकिन मुहम्मद की जैनब पर भी नजर पद गयी जब वह घर में कपडे धो रही थी. मुहम्मद ने ज़ैद को डराया और जैनब से तलाक देने को कहा




कुरआन -सूरा अहजाब ३३.३७
मुहम्मद ने कहा कि यह इसलिए कर रहा हूँ कि अल्लाह चाहता है कि मुझे औरतों की तंगी नहीं रहे चाहे वह चाचा , मामा .फूफू कि बेटी ,या दत्तक पुत्र की पत्नी ही हो