Sunday, November 21, 2010

महफूज अली ब्लोग जगत का हीरो जा जीरो ?

खुशदीप सहगल की पोस्ट देखने के बाद बहुत निराशा हुयी कि वरिष्ठ ब्लोगर भी इस तरह की ओछी पोस्ट लिखते हैं. कई दिन से यह प्रश्न में था कि ब्लोग जगत का नायक यानी हीरो कौन है ? क्या अब ऐसे दिन आ गए हैं कि महफूज जैसे लोग ब्लोग जगत के हीरो कहलायेंगे ?
हीरो होने का क्या पैमाना होना चाहिए ?
क्या महिलाओं के ब्लोगों पर जाकर उनसे प्रेम पींगें बढ़ाना हीरोगिरी है ?
क्या महिला ब्लोगरों के ब्लोगों पर जाकर खुलेआम I love you लिखना हीरोगिरी है ?
क्या अपने ब्लोग पर महिलाओं के बारे में यह लिखना हीरोगिरी है कि अब तक 300 महिलाओं को पटा चुके हैं ?
क्या जहां जाओ वहीं किसी न किसी महिला पर डोरे दाल लेना हीरोगिरी है ?
महफूज खुद लिखता है अपनी पोस्ट में किसी मोनिका के बारे में.
दूसरा इंसिडेंट हुआ यह कि पिछली पोस्ट लिखी थी एक्सिस बैंक के बारे में... तो एक्सिस बैंक में मोनिका नाम कि लड़की है... मुझे उसे अपनी कुछ डिटेल्ज़ मेल करनी थी... वो मैंने उसे कर दी... लेकिन हुआ क्या कि मैंने अपने जीमेल में सिग्नेचर में अपने ब्लॉग का लिंक दिया हुआ है... वो लिंक भी उसके पास चला गया...  मैं एक्सिस बैंक  मोनिका के चैंबर में पहुंचा दूसरे दिन ... तो मोनिका ने बहुत प्यार से मेरी धोयी ... वो भी बिना पानी के... उसने मेरा पहले बैंक का काम किया... फिर मुझसे मेरी हौबीज़ के बारे में बात करने लगी... मैंने बताया कि रीडिंग, राईटिंग और ट्रैवलिंग मेरी हौबी है... फिर उसने मुझसे लिट्रेचर पर भी बहुत सारी बातें की... डैन ब्राउन से लेकर ... प्रेमचंद, प्रेमचंद से लेकर मिल्टन जॉन, मिल्टन जॉन से गोर्की.. और भी बहुत सारी बातें... उसने सब्जेक्ट्स पर भी बातें की.. मैं बहुत इम्प्रेस्ड हुआ... और जब चलने को हुआ तो कहती है कि आपका ब्लॉग पढ़ा था... मेरा हाल ऐसा हुआ कि एयर-कंडीशंड कमरे में भी कान के पीछे से शर्म के मारे पसीना चू गया...   मैं वापस बैठ गया... और आधे घंटे तक उसे दुनिया भर के एक्स्प्लैनैशन देता रहा ... मेरे यह समझ में आ गया.. कि कभी भी किसी लड़की को अंडर-एसटीमेट नहीं करना चाहिए...  साला! यह सुपीरियरटी  कॉम्प्लेक्स  भी ना ... जो ना करा दे...  मोनिका समझ गयी कि मैं अब अनिज़ी फील कर रहा हूँ...  मैं वही सोचा कि बहुत बुरे तरह से मोनिका ने धो दी... लेकिन शाम में मोनिका का फ़ोन आया... हंस रही थी... .......उसने बहुत अच्छे से काम-डाउन किया... मैं जब बैंक से बाहर आया था... तो यह इंसिडेंट सबसे पहले अजित गुप्ता ममा को फ़ोन कर के बताया... ममा भी बहुत हंस रही थीं... 

फिर वही मोनिका महफूज का गुणगान (?) करती फिरती है.


खुशदीप लिखता है किसी डाक्टरनी के बारे में जिसे महफूज ने पटा लिया है.
शुरुआत करता हूं अपने महफूज़ मियां से...जनाब ने लखनऊ के संजय गांधी पीजी मेडिकल कालेज के अस्पताल में भी अपना जलवा बिखेर रखा है...डॉक्टर्स को भी अपना मुरीद बना रखा है...एक युवा डॉक्टरनी साहिबा को तो खास तौर पर...खैर ये कहानी तो महफूज़ अपने आप ही सुनाएगा...आज मैं बात करूंगा महफूज़ के अंदर छिपे रजनीकांत की...अगर न्यूटन जिंदा होते और जिस तरह रजनीकांत को फिजीक्स के सारे रूल्स तोड़ते देख खुदकुशी कर लेते, कुछ ऐसा ही आलम महफूज़ मियां का है...

अगर यह सब हीरो होने की निशानियाँ हैं तो फिर सड़क छाप मजनू किसको कहते हैं ? आप स्वंय समझदार हैं.

45 comments:

  1. महफूज हीरो नहीं जीरो है

    ReplyDelete
  2. zero haen aur mentally retarded bhi tabhie too hamesha bachaa hun kehtey haen

    ReplyDelete
  3. महफूज केवल महिलाओं के ब्लोगों पर ही उछल-कूद करता नजर आता है

    ReplyDelete
  4. सबसे पहले अजित गुप्ता ममा को फ़ोन कर के बताया... ममा भी बहुत हंस रही थीं...

    unki aur bhi mamaa haen abhi koi naa koi aakar aap ko jaahdae gi aur unko puchhakaregi

    ReplyDelete
  5. केवल हिन्दू लड़कियों को पटाता है
    यह क्यों नही लिखा

    ReplyDelete
  6. @Anonymous said...
    सबसे पहले अजित गुप्ता ममा को फ़ोन कर के बताया... ममा भी बहुत हंस रही थीं...

    अगर उसकी सगी मां होती तो हंसती नही

    ReplyDelete
  7. रजनीकांत का नाम तो बदनाम न करो

    ReplyDelete
  8. Behad Ghatiya character.
    Jis ne Gun-gaan kiya aur jinhone haami di sabhi kis lower standard ke log hain ,aap samajh hi sakte hain.
    Inhin jaise kuch logon ki wajah se aaj hindi blogging badnaam ho rahi hai .
    khuda khair kare.

    ReplyDelete
  9. Aap ne to link de kar in ki TRP badhane ka kaam kiya hai.Is post mein link kyun diye gaye?

    ReplyDelete
  10. गोस्वामी जी क्यों महफूज भाई के पीछे लग गये हैं आप.

    कभी मौका मिले तो हमारे ब्लॉग पर भी आइये.

    ReplyDelete
  11. Monica Guleria--Ek Fake profile hai.
    Check kareeye.
    Inka Ek blog hai jis par sirf ek kavitanuma rchna hai.
    aur ye mohtramaa[nakali profile] sirf ek hi blog Lekhni [mahfooz]ki follower hain .
    Aise aur na jaane kitne female profile honge jo Mahfooz ne apne support ke liye bana kar apne liye rkhe hue hain.
    Aur in naamo par log yakin karte hain,kamaal hai!

    ReplyDelete
  12. "कबीरा तेरी झोंपड़ी गलकटियन के पास,
    जो करेंगे सो भरेंगे, तू क्यों भये उदास"
    आपके ब्लॉग का नाम देखकर याद आ गया, कभी ऐसा ही कुछ सुना था।
    दोस्त, जिसने कहा और जिसे कहा गया, उन्हें ऐतराज नहीं तो आप ही क्यों परेशान हो रहे हैं? इन बातों के समर्थन में मैं भी नहीं हूँ, लेकिन फ़िर वही बात कि तीसरा कौन है ये सब कहने वाला?
    और भी कुछ महत्वपूर्ण बातें होंगी, आप उनपर लिख सकते हैं।
    एक सुझाव भर है, मानें तो ठीक नहीं तो ब्लॉग आपका है, आपकी ही मर्जी चलनी चाहिये। और ये स्वतंत्रता अपने अपने ब्लॉग के लिये सब को है, चाहे वो महफ़ूज़ हों या खुशदीप हों। हाँ, अशालीनता न हो तो अच्छा है।
    वैसे अभी तक आपकी पोस्ट पर जितने भी कमेंट्स हैं, सभी anonymous हैं और हैरत है कि पढ़े जा सकने लायक हैं, उसके लिये एक धन्यवाद मेरी तरफ़ से टिप्पपणीकर्ता\ओं तक पहुंचे।

    ReplyDelete
  13. महफूज जैसा लोफर इस्लाम के नाम पर कलंक है

    ReplyDelete
  14. लग रहा है आप कुछ ज्यादा ही लिख गए ...क्या बुरा है अगर वो अपनी आपबीती लिख रहा है तो -- ब्लॉग्गिंग का ये भी एक पहलू है ...

    ReplyDelete
  15. tere mein dam hai to I love u bol ke dikha.

    ReplyDelete
  16. मोनिका जैसी लड़कियों को बैंक इसलिए ही तो रखते हैं कि वे महफूज जैसे "ग्राहकों" को खुश रखें

    ReplyDelete
  17. @Rahat
    Monica Guleria--Ek Fake profile nahi he. hm bhi wahan jake aankhen senk aae hen

    jay ho

    ReplyDelete
  18. @Anonymous
    tere mein dam hai to I love u bol ke dikha.

    Are mahfooj me sahas he to muslim mahila blogar ko i love u bol ke dikhae. sala hindu ladkiyon ke peechhe hi dum hilata phirta he

    ReplyDelete
  19. @Ayesha Ali
    मोनिका जैसी लड़कियों को बैंक इसलिए ही तो रखते हैं कि वे महफूज जैसे "ग्राहकों" को "खुश" रखें

    महफूज खुद मोनिका के बारे में कहता है-
    मैं एक्सिस बैंक मोनिका के चैंबर में पहुंचा दूसरे दिन ... तो मोनिका ने बहुत प्यार से मेरी धोयी ... वो भी बिना पानी के... उसने मेरा पहले बैंक का काम किया... फिर मुझसे मेरी हौबीज़ के बारे में बात करने लगी...

    इसी से मोनिका का "करेक्टर" पता चलता है. मोनिका ने महफूज की क्या प्यार से क्या "चीज" धोयी. ह मत पूछना

    ReplyDelete
  20. मोनिका जैसी लड़कियों के साथ यह सब चलता है. महफूज जैसे कितनो की वो दिनभर या शायद रात में भी धोती होंगी. महफूज को लेकर उसकी टिपण्णी प्रमाणित करती है कि उसने महफूज का क्या-क्या धोया होगा ? महफूज का धन्यवाद. उसने "टाइम पास" का तरीका बता दिया. सोच रहा हूँ एक्सिस बैंक में खात खुलवा ही डालूँ

    ReplyDelete
  21. @Tarkeshwar Giri
    मैं किसी के पीछे नही लगा. महफूज किस-किसकी धोता है और मोनिका जैसी महिलाओं से क्या-क्या धुलवाता है ? इसमें मेरी कोई रुचि नही है. यहाँ बात हो रही है ब्लोग जगत के हीरो की. क्या महफूज जैसा कोई भी सड़कछाप ब्लोग जगत का हीरो हो सकता है ? यह प्रश्न है

    ReplyDelete
  22. @Anonymous
    Aap ne to link de kar in ki TRP badhane ka kaam kiya hai.Is post mein link kyun diye gaye?

    लिंक देने का कारण कि लोग सत्य स्वयं देख लें

    ReplyDelete
  23. कहत कबीरा-सुन भई साधो said...
    @मो सम कौन ?
    महफूज किस-किसकी धोता है और मोनिका जैसी महिलाओं से क्या-क्या धुलवाता है ? इसमें मेरी कोई रुचि नही है. यहाँ बात हो रही है ब्लोग जगत के हीरो की. क्या महफूज जैसा कोई भी सड़कछाप ब्लोग जगत का हीरो हो सकता है ? यह प्रश्न है
    बेनामी टिप्पणियों में अत्यधिक अश्लील थीं, जिनको हटा दिया गया है.

    ReplyDelete
  24. @Ayesha Ali
    मोनिका जैसी लड़कियों को बैंक इसलिए ही तो रखते हैं कि वे महफूज जैसे "ग्राहकों" को खुश रखें

    ReplyDelete
  25. महफूज स्वयं को बहुत सुन्दर समझता है. लगता है सुन्दर लड़के उसने देखे नही

    ReplyDelete
  26. ab to axis bank jana hi padega

    ReplyDelete
  27. kya monika hmari bhi pyaaaaaaaaaaaaar se dhoyegiiiiii

    ReplyDelete
  28. यहाँ लोग खुद ही हीरो बन जाया करते हैं.

    ReplyDelete
  29. मोनिका रंडी है

    ReplyDelete
  30. भाई हम भी धुलवाने को तैयार हैं. धोयीगी क्या? क्या चार्ज लगेगा ?

    ReplyDelete
  31. महफूज तो साला भांड है. अब एक भांड पुरुषों में तो बैठने से रहा. महिलाओं में ही बैठेगा

    ReplyDelete
  32. क्या यही इस्लाम है हिन्दू लड़कियों पर डोरे डालना

    ReplyDelete
  33. महफूज को क्यों कुछ कहते हो भाई- अगर कोई "मोनिका" जैसी खुद दूकान लगाकर बैठी हो तो महफूज का क्या दोष.

    ReplyDelete
  34. महफूज तुम्हारी माँ नहीं बहन तो होगी-कोई उसको पटाये तो तुमको केसा लगेगा ? क्या कोई उसके साथ फ्लर्ट करे तो तुमको केसा लगेगा ?

    ReplyDelete
  35. mamala ek rndi or uske grahak ka lagta he

    ReplyDelete
  36. आजकल वेश्यावृति हाई प्रोफाइल हो गयी है . दिन में ऑफिस में ही सब "सेटिंग" हो जाती है

    ReplyDelete
  37. @Ayesha Ali
    bahan monika jaision ne ladkiyon ko badnam kar rakha he

    ReplyDelete
  38. महफूज किस-किसकी धोता है और मोनिका जैसी महिलाओं से क्या-क्या धुलवाता है ? इसमें मेरी कोई रुचि नही है. यहाँ बात हो रही है ब्लोग जगत के हीरो की. क्या महफूज जैसा कोई भी सड़कछाप ब्लोग जगत का हीरो हो सकता है ?
    sahmat hen ji

    ReplyDelete
  39. Anonymous said...
    आजकल वेश्यावृति हाई प्रोफाइल हो गयी है . दिन में ऑफिस में ही सब "सेटिंग" हो जाती है
    sahmat hen ji

    ReplyDelete
  40. महफूज हाई प्रोफाइल---- के साथ देखा गया हे

    ReplyDelete
  41. @Anonymous
    महफूज हाई प्रोफाइल---- के साथ देखा गया हे

    mahfooj ko ab test badalne do, daktarni se bor ho giya hoga. apko kya presani he

    ReplyDelete
  42. महिलाओं के पिछवाड़े दुम हिलाने के अलावा महफूज के पास कोई काम नही है क्या

    ReplyDelete
  43. मुल्लाओं के दो ही काम होते हैं-एक अपने धर्म का प्रचार करना, जो मुला ब्लोगर कर रहे हैं
    दूसरा काम- हिन्दुओं महिलाओं को फंसाना, जो महफूज कर रहा है. हिन्दू महिलाओं को फंसाने को "हीरोगिरी" समझता है. साले हिन्दू ब्लोगर भी अपनी ही बहनों को फंसाने वाले को कुछ नही कहते.

    ReplyDelete
  44. मुल्लाओं के दो ही काम होते हैं-एक अपने धर्म का प्रचार करना, जो मुला ब्लोगर कर रहे हैं
    दूसरा काम- हिन्दुओं महिलाओं को फंसाना, जो महफूज कर रहा है. हिन्दू महिलाओं को फंसाने को "हीरोगिरी" समझता है. साले हिन्दू ब्लोगर भी अपनी ही बहनों को फंसाने वाले को कुछ नही कहते.

    ReplyDelete